फतेहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर – धरहराकलां सड़क मार्ग पर धरहरा कलां गांव के समीप सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़पुर की और से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सवार अपना नियंत्रण खो दिया और एक वृद्ध महिला को धक्का मार दिया लेकिन सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वही इस दुर्घटना में वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृत युवक की गुड्डू पिता इस्तेखार मियां फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंदा गांव के रहनेवाला बताया जा रहा है।