मगध लाइव टिकारी संवाददाता आलोक रंजन की रिपोर्ट


जिला अंतर्गत कोंच के धरहरा में महागठबंधन की आयोजित चुनावी रैली से लौट रहे कार्यकर्ताओं से भरी पिकअप भान कोंच स्थित नहर के पास पलट गई जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गये। एक कार्यकर्ता की मौत इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार धरहरा ग्राम में राजद नेता तेजस्वी यादव की चुनावी सभा टिकारी विधानसभा के प्रत्याशी सुमन्त कुमार के समर्थन में आयोजित थी। अपने नेता का भाषण सुनकर वापस लौट रहे लोगो से भरी पिकअप कोंच सरफराज पेट्रोल पंप से टिकारी की ओर जैसे ही मुड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये।
इसी दौरान क्षेत्र भ्रमण कर उसी रास्ते से आ रहे जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव ने सभी घायलों को अपने प्रचार वाहन में लोड कर आनन फानन में टिकारी अस्पताल पहुंचाया और काफी देर तक स्वयं खड़ा होकर सभी घायलों का इलाज शुरू कराया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी नारायण बिगहा निवासी 58 वर्षीय हुलास यादव की मौत रेफर के बाद इलाज के लिए मगध मेडिकल गया ले जाने के क्रम में हो गई। अन्य घायलों में निसुरपुर के छोटे लाल पासवान, अनुज यादव, बंधु बिगहा के उपेंद्र यादव, पप्पू यादव, खबरा जलालपुर के सनोज दास, नारायण बिगहा के सुखेन यादव, धर्मेंद्र पासवान, रानीगंज के सनोज पासवान, कोंच के कृष्णा यादव, अनीस यादव, राजा यादव, राजेश यादव व कहल यादव आदि शामिल है। कई घायलों का इलाज अनुमण्डलीय अस्पताल व कोंच स्थित अस्पताल में कराया जा रहा है। सात घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए गया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे जख्मी लोगों के परिजनों ने इलाज में विलंब होने का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया। जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा।
