
आमस थाना क्षेत्र के हमजापुर निवासी निजी पशु चिकित्सक संजय पासवान की हत्या अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिकित्सक संजय पासवान को अपराधियों ने फोन कर डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट डैम के पास बुलाया था। चिकित्सक के साथ कंपाउंडर भी था। जिसे अपराधियों ने धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद चिकित्सक की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।घटनास्थल पर पहुंची डोभी थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार पशु चिकित्सक संजय पासवान काफी सीधे-साधे व्यक्ति थे। हालांकि घर के समीप कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चला रहा था। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मृतक का मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए। ताकि पुलिस को कॉल डिटेल नहीं मिल सके।

डेस्क न्यूज़