365 कार्टन में 852 लीटर शराब लदी मारुति वाहन व पिकअप भी जब्त

बाराचट्टी थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित गजरागढ़ पुल के पास से 32 कार्टून शराब बरामद की गई है। प्रत्येक कार्टन 300 मिली का 25 बोतल के हिसाब से 240 लीटर शराब लदी मारुति ऑल्टो भी जब्त कर लिया गया है। जब्त मारुति वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 09C/7494 है। वहीं बाराचट्टी थाना अंतर्गत डोभी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक पिकअप गाड़ी संख्या BR O9M/ 9928 पर मैकडावेल कम्पनी का 25 कार्टन एवं इम्पेरियल ब्लू ब्रांड का 343 कार्टून कुल 612 लीटर शराब के साथ चालक रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जो कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले के तुरी का रहने वाला है। ये कार्रवाई शुक्रवार की रात करब 11:45 बजे की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के हवाले से बताया गया कि इस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है। बता दें कि शराबबंदी लागू होने के बाद बिहार में अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश जिला पुलिस बल के अधिकारियों को दी गई है। वहीं झारखंड से शराब आने का सिलसिला जारी है। लॉकडौन में वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। जिसके कारण पड़ोसी राज्य झारखंड से बिहार के गया जिला से सटे सीमाई इलाके से शराब का यहां आना लगभग शून्य हो गया था। अनलॉक में वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने के बाद से शराब माफिया फिर से सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में बिहार के गया जिला में ट्रेन द्वारा व सड़क मार्ग से यहां शराब पहुंचने की सूचना पर पुलिस और सजग हो गई है। अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। इसी का परिणाम है कि शराब माफियाओं के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल