टिकारी संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लाव टोला दांगी नगर में बीते रात्रि एक घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय निवासी किसान अजय कुमार के घर मे अपराधियों ने सोये अवस्था मे बक्शा का ताला तोड़कर सोना का दो मंगटीका, चांदी का दो पायल, एक जोड़ा बाली, कासा एवं पीतल का वर्तन, कीमती कपड़ा, 5 हजार नगद रुपया सहित एक लाख से अधिक का सामान चुरा लिया। मध्य रात्रि में घर के सदस्यों का जब नींद खुली तो देखा सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है और बक्शा का ताला टूटा पड़ा है। जब छानबीन की तो पता चला उक्त सामान गायब है। घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति ने थाना में लिखित शिकायत की है।