आलोक रंजन की रिपोर्ट

ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में रविवार को 11सदस्यीय कोर कमिटी टीम गुरारू प्रखंड अंतर्गत मथुरापुर डीह का दौरा किया। जंहा पिछले दिनों पाकुड़ में कार दुर्घटना में एक ही परिवार 5 सदस्यों की मौत से शोकाकुल मंटू कुमार मिश्र व स्वजनों से मिलकर घटना पर गहरा दुख एवं शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही कोर कमिटी में शामिल संघ के अनुमंडल सरंक्षक गोविंद पाठक, जितेंद्र मिश्र, प्रदीप गौतम, योगेंद्र वैध, शम्भू पाठक, सुमित कुमार, रामजी मिश्र, अनुमंडलीय सचिव शिवबल्लभ मिश्र, नवीन पांडेय, गोपी मिश्र, शुशांत मिश्र आदि उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर सभी मृत आत्मा की शांति की कामना की।