
मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग बाइक चोर को गिरफ्तार किया है ।गुरुवार को देर शाम आरोपी को चेरकी से दूमोहान आने के क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है ।थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि चेरकी थाना क्षेत्र के इलरा गांव के वासुदेव यादव पिता स्वर्गीय नगेश्वर यादव का लाल और काला रंग का ग्लैमर बाइक जो 6, 12 ,2019 को म वि वि थाना के असनी गांव से आरोपी के द्वारा चोरी किया गया था।वही मोटरसाइकिल मालिक ने चेरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज की थी , आरोपी मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के दादरपुर के निवासी है।शुक्रवार को कोरोना जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- विकास कुमार संवाददाता