मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

फतेहपुर में आयोजित राजद की चुनावी सभा में बोधगया विधानसभा के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत की उपस्थिति नहीं होने की चर्चा आम लोगों में होती रही। तेजस्वी यादव की चुनावी सभा में कुमार सर्वजीत की उपस्थित नहीं रहने के कारण लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे। चुनावी सभा की बागडोर फतेहपुर प्रखंड के वरीय राजद कार्यकर्ता अरूण दादपुरी एवं प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी मंडल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता बेहतर ढंग से संभाला है। सभा में झारखंड के बरही के कांग्रेसी विधायक उमाशंकर उर्फ अकेला यादव शामिल रहे हैं। पर बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत की उपस्थिति नहीं होना लोगों को खलता रहा। वही जानकारी के अनुसार कुमार सर्वजीत हाल ही में कोरोना संक्रमण से उभरे हैं। जिसके बाद डॉक्टरों ने अभी स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए पटना स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था। वही बोधगया विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी सीमा कुमारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भी नामांकन किया था हालांकि उन्होंने नाम वापस नहीं लिया परंतु वह अपने पक्ष में प्रचार नहीं कर रही हैं। विधायक की पत्नी चुनावी कमान संभाली कर वह अपने पति के पक्ष में मतदाताओं से वोट मांग रही हैं। साथ ही चुनाव तैयारी पर भी जोर शोर से वह भाग ले रहे हैं। परंतु उनका भी फतेहपुर में उपस्थित नहीं रहना लोगों के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है।