मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बोधगया में एक देवी मंदिर के समीप शनिवार को दोपहर बाद एक नाबालिग लड़की को शादी का प्रलोभन देकर उत्तर प्रदेश ले जाने की साजिश रचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिसे लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति की उम्र करीब 40 वर्ष है। आरोपित यूपी के कानपुर स्थित लक्ष्मीपुर का रहने वाला बताया गया है। अधेड़ उम्र के व्यक्ति को देख नाबालिग लड़की जोर-जोर से रोने लगी। इसके आसपास के लोग पहुंचे। मामला समझने के बाद इसकी सूचना बोधगया थाने को दी। लोगों ने आरोपित व उसके पिता सहित लाइनर को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लड़की चेरकी थाना इलाके की रहने वाली बताई गई है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने मीडिया को बताया है कि दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की करवाई की जाएगी।