उप संपादक अरविंद सिंह

बेलागंज विधानसभा के जदयू प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ बेलागंज थाना में विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी।
जोनल दण्डाधिकारी देवेंद्र रजक ने दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि शिकायत मिली थी कि बेलागंज विधानसभा क्षेत्र जदयू प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा को सरकारी अंगरक्षक मिलने के बाबजूद राइफलधारी निजी अंगरक्षक को साथ जनसंपर्क कर रहे हैं। निर्वाची पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त गया के आदेशानुसार सहायक निर्वाची पदाधिकारी बेलागंज के निर्देश पर उक्त आरोप की जांच की गयी जो सत्य पाया गया। जिसके आलोक में बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार बताया कि जोनल पदाधिकारी देवेन्द्र रजक के आवेदन के आलोक में बेलागंज विधानसभा प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि बेलागंज कांड संख्या 233/20 के तहत 171(F),153(AA),505(1)(B) सहित आईपीसी123 के तहत मामला दर्ज किया गया है।