वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग- 83 पर मंगलवार को बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा गांव के समीप बाइक पर नियंत्रण खो देने के कारण एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के बतसपुर गांव का निवासी था। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि गया की तरफ से तेज रफ्तार में बिना नम्बर के होंडा साइन बाइक आ रही थी। इसी दौरान खनेटा गांव से दक्षिण एक भैंस अचानक सड़क से भैंस गुजरने लगा। जिसे देख बाइक सवार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिर गया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक बेलागंज थाना क्षेत्र के बतसपुर निवासी मुन्नी यादव का 25 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व धीरेन्द्र की पत्नी आत्महत्या कर ली थी। जिसके आरोप में उसकी मां अभी केंद्रीय कारागार में बंद है। मृतक युवक के बारे में बताया गया कि वह किसी निजी कंपनी में काम करता था। जो सोमवार की शाम अपने घर आया था। प्रभारी थानाध्यक्ष लालदेव हरिजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेजा दिया गया है।