लाइव मगध ब्यूरो
बेलागंज प्रखंड के पशु मेला देवी स्थान के पास शुक्रवार की रात चोरों ने एक बंद घर में चोरी कर ली। अपराधी आलमारी तोड़कर सोने चांदी के गहने और एक लाख रुपए नकद चुरा लिए। घटना से एक दिन पहले गृहस्वामी क्षेत्र के एरकी स्थित पैतृक गांव गए हुए थे।सूने घर में आराम से चोरी की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया। आसपास के घर के लोगों को भनक तक नहीं लगी। घटना को लेकर पीड़ित संजीव कुमार ने बेलागंज थाने में आवेदन दिया है। चोरी की घटना की बाबत थाने में आवेदन दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।