
बेलागंज अंतर्गत मेन थाना के धनकी गॉव में नाबालिग से बलात्कार और गला घोंटकर हत्या के मामले में अभी तक अपराधियों का पता नही लगाने के विरोध में और परिवार को न्याय दिलाने की मांग के समर्थन में बुधवार की देर शाम पंचानपुर में कैंडल मार्च निकाला गया। नेशनल यूथ ब्रिगेड के तत्वावधान में आयोजित कैंडल मार्च पूरे बाजार का भ्रमण किया और अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर इस संकल्प के साथ समाप्त हो गया कि न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने शासन-प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई। मार्च का नेतृत्व कर रहे बिग्रेड के अध्यक्ष रौशन गहलौत ने कहा कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नही हैं। बलात्कार और हत्या की घटनाएं आम हो गई हैं। सत्ता के साथ मीडिया भी मौन है और विपक्ष भी इस मुद्दे पर शांत है। गहलौत में कहा कि अगर 20 दिसम्बर तक अपराधी नही पकड़े गए तो 21 दिसबंर को गया बन्द रहेगा। कैंडिल मार्च में सतीश कुमार, राहुल महाबली, अमित कुमार, निरंजन, प्रभंजन गहलौत, नवनीत, आशीष, अगम, अक्षय आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन अनुमंडल संवाददाता , टिकारी