
बेलागंज-पंचानपुर मार्ग में नगिनिया आहार के समीप बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक जख्मी अवस्था मे बाइक सहित फरार हो गया। घटना के बाद जुटी भीड़ ने मृतक की पहचान भोरी पंचायत के दुल्ला विगहा निवासी 45 वर्षीय प्यारे मांझी के रूप में की। जिसके बाद भोरी के पैक्स अध्यक्ष विषकेतु शर्मा द्वारा घटना की सूचना पर बीडीओ वेद प्रकाश, ट्रेनी आईपीएस टिकारी थानाध्यक्ष रौशन कुमार दलबल के साथ पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपया देने की घोषणा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दुल्ला बिगहा प्यारे माँझी साइकिल से बेला की ओर से आ रहे थे और अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक और साइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चालक प्यारे माँझी साइकिल से सड़क पर फेंका गया और सिर में गहरा चोट लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया। जोरदार टक्कर के कारण घटना स्थल पर बाइक के कुछ पार्ट गिरे रहने के आधार पर यह अनुमान लगाया गया कि साइकिल में टक्कर बाइक से हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हाल है। प्यारे माँझी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना की सूचना पर स्थल पहुंचने वालों में आईपीएस रौशन कुमार और बीडीओ के अलावे सब इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुलिस बल के जवान, भोरी पंचायत के उप मुखिया जगदीश मांझी, स्थानीय ग्रामीण मंजीत कुमार, मृतक के परिजन आदि शामिल है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन संवाददाता अनुमंडल संवाददाता लाइव मगध