लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

थानाक्षेत्र के बेलहड़िया में अपने नाना प्रकाश साव के घर रह रही 8 वर्षीय नतनी अनुष्का कुमारी की मौत रविवार को पानी मे डूबने से हो गई। मखदुमपुर निवासी अखिलेश साव की पुत्री अनुष्का पिछले दो माह से अपने नाना के घर रह रही थी। अनुष्का के मामा वार्ड संख्या 6 के सदस्य धर्मेंद्र कान्दू ने बताया कि बच्चों के साथ नदी की ओर खेलने चली गयी थी। इसी क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर टिकारी थाना के पुलिस अधिकारी दीनानाथ दास, प्रमोद कुमार दलबल के साथ पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मौके पर मौजूद जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, विनोद यादव आदि ने घटना से पीड़ित परिवार को आपदा राहत सहित अन्य सरकारी लाभ देने की मांग जिला प्रशासन से की है।