मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

गया पंचानपुर मुख्य मार्ग स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप बीएसएनएल का केबल कट जाने के कारण पिछले चार दिनों से क्षेत्र में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप है। इस कारण टिकारी में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंक एवं निजी संस्थानों का कामकाज ठप है। बैंक ऑफ बड़ौदा के टिकारी शाखा में इंटरनट सुविधा ठप रहने के कारण उपभोक्ता एवं बैंककर्मी को लिंक फेल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बैंक में पैसा जमा निकासी के साथ अन्य सेवाएं पूरी तरह बंद है। बैंक ग्राहकों को एक ओर जंहा काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वंही बैंककर्मियों को ग्राहकों के नाराजगी का भी शिकार होना पड़ रहा है। बैंक ग्राहक दीपू कुमार ने बताया कि बहन की शादी है। खरीदारी के लिए राशि निकासी के लिए कई दिनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं। परंतु हर दिन बैंक में लिंक फेल होने का बोर्ड टंगा देख लौट जा रहा हूँ।
बीएसएनल के एसडीओ शकील अहमद ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के समीप केबल कट गया है। टेक्निकल टीम केबल को जोड़ने में लगी है। एक दो दिन में इंटरनेट सुविधा बहाल होने की संभावना है।