बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती की रिपोर्ट:-
अपने क्षेत्र में किया जा रहा एरिया डोमिनेशन
आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को देखते हुए गया के बाराचट्टी प्रखंड प्रखण्ड में असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार के नेतृत्व में जवानों द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन एवं एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है।सशस्त्र सीमा बल बाराचट्टी एरिया में एरिया डोमिनेशन एवं कांबिंग ऑपरेशन के माध्यम से नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है।एरिया डोमिनेशन एवं कांबिंग ऑपरेशन सशस्त्र सीमा बल लगातार करने से नक्सलियों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार ऑपरेशन करने से नक्सली के प्रभाव को जनता में कम किया जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक करने के उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल बिबिपेसरा कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक बिहार विधानसभा चुनाव करने की रणनीति के मुताबिक सभी संभावित जंगली रास्तों एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एरिया डोमिनेशन एवं कांबिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा।जिसके तहत गांव में कुम्भी,बेला, झिंगुरा,नकटिया,धमना,धमनामोड़,धनगागईं में एरिया–डोमिनेशन किया गया। एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को शांतिपूर्वक चुनाव करने का विश्वास दिलाया जा रहा है।असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल नक्सली विरोधी अभियान के अलावा जन कल्याण कार्यक्रम वन जीव संरक्षण तथा पौधारोपण कर के गया जिले में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इसके अलावा गया जिला में सामाजिक चेतना अभियान चलाय जा रहा है। असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया की गया जिले में बाराचट्टी तथा धनगाई थाना के साथ लगातार शिवगंज , धमना , सोभ , NH-2 पर वाहनों की चेकिंग तथा आसामजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ताकि विधान सभा चुनाव सही से हो सके !असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल से निपटने के लिए जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। असिस्टेंट कमांडर श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के कुछ दिन पूर्व रविंद्र पासवान, विनोद यादव,कपिल यादव,हार्डकोर नक्सली आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नक्सलियों के द्वारा कोई अवैध घटना ना घटे इसलिए जिला पुलिस के साथ लगतार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है।
अभियान एस. पी श्री राजेश कुमार सिंह ने सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कांबिंग ऑपरेशन एवं एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहे अभियान की सरहाना की है।
