
अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में शनिवार को एनडीए के चुनावी सभा को दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी के द्वारा संबोधित किया गया। वहीं चुनावी सभा के दौरान दिल्ली के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा भी मौजूद रहे। प्लस टू राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान में बीजेपी के बोधगया प्रत्याशी हरि मांझी के पक्ष में बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।

स्नातक कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर उन्हें रोजगार की व्यवस्था करेगी। वही कोरोनावायरस से बचाव के लिए बिहार में सभी के बीच मुफ्त में वैक्सीन वितरण किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दो गाने भी गाए वही समयाअभाव के कारण चुनावी सभा को कपिल मिश्रा संबोधित नहीं कर सके। मनोज तिवारी ने हरि मांझी को भारी मतों से जिताने का अपील भी किया।
