अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

बोधगया विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर में मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सुबह से मतदान के लिए लोगों में भारी जोश देखा गया। पुरूष एवं महिला मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्र के बाहर नजर आई। बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि फतेहपुर में 59.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं प्रखंड के नियामतपुर में मतदान केंद्र संख्या 240 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। मतदान केंद्र संख्या 240 पर 515 मतदाता है मतदाताओं का कहना है कि उनके वार्ड में सात निश्चय योजना में भी सही ढंग से काम नहीं किया गया है साथी कुछ जमीनी विवाद भी चल रहा है स्थानीय प्रशासन के द्वारा इन मामलों में उदासी पूर्ण रवैया अपनाए के जाने के कारण मतदाताओं के बीच नाराजगी थी जिसको लेकर सुबह से ही सभी मतदाता मतदान करने से इंकार कर दिया हालांकि प्रशासन के द्वारा दोपहर तक उन्हें समझाने का प्रयास किया गया परंतु कोई भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचा।