दिवाकर मिश्रा की रिपोर्ट

अति नक्सल प्रभावित गया जिला के डुमरिया प्रखंड में शांति पूर्ण मतदान हुआ।डुमरिया के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदान करनेवालों की भीड़ देखी गई।महिला,पुरुष,युवक,युवती अपने अपने वोट डाले।कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान में क ही से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।छकरब नधा के थाना प्रभारी रामजी प्रसाद ने बताया कि इस बार मतदान के प्रति पहले से ज्यादा जागरूकता देखी जा रही है। निसपक्ष और शांति पूर्ण चुनाव के लिए लोगो ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को धन्य वाद दिया।डुमरिया,नारायणपुर, मैगरा, सैता, कोलसैंता, देवरी,मदारपुर, बरहा,सिल्डिलिया, कर्मा, महु डी,इत्यादि स्थानों पर सुबह से ही मतदा ताओ की भीड़ देखी गई।जगह जगह पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी।मतदान के बाद लोगो मै खुशी देखी जा रही थी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।एक भी परिंदा भी उड़ नहीं सकता था। नक्सलियों के वोट वहिष्कार को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।