
बाराचट्टी से राहुल कुमार भारती कि रिपोर्ट:-
असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया की अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रो में बूथों की सुरक्षा , एरिया डोमिनेशन के आलावा सशस्त्र सीमा बल की कंपनी ने २९ वी वाहिनी के आदेशा अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रो के गांव से महिलाओ , बुजुर्गो तथा गरीब पिछड़े लोगो के लिए वोट देने के लिए प्रोत्साहित कर आज उनसे वोट दिलवाया गया तथा उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुवे इन्हे हर तरह से मदद की गई !
बिहार विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्वक करने के उद्देश्य सशस्त्र सीमा बल बिबिपेसरा कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट श्री अभिषेक कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक बिहार विधानसभा चुनाव करने की रणनीति के मुताबिक सभी संभावित जंगली रास्तों एवं अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार एरिया डोमिनेशन एवं कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया ।

जिसके तहत गांव कदल, बरसोधि, चांदो, चोरदाहा, लौहारी, महुआरी, धनगागईं में एरिया–डोमिनेशन किया गया है । इन सभी कार्यो से अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्रो में शांति पूर्वक चुनाव सम्पन कराया गया उन्होने यह भी बताया की कोरोना कल में चुनवा करना कठिन कार्य था तथा कोरोना के बाद यह विश्र्व का सबसे बड़ी चुनावी प्रक्रिया है जिसे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुवे शांतिपूर्वक चुनाव करना बहुत बड़ी चुनौती है!

असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने आगे कहा कि सशस्त्र सीमा बल में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल से निपटने के लिए जवानों द्वारा मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया । असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक कुमार ने आगे कहा कि सशस्त्र सीमा बल ने नक्सल विरोधी अभियान के कुछ दिन पूर्व रविंद्र पासवान, विनोद यादव,कपिल यादव,हार्डकोर नक्सली आर्म्स एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा २९वी वाहिनी के कमांडेंट एवं आरक्षी अधीक्षक अभियान राजेश कुमार सिंह ने अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए बहुत बड़ी कामयाबी बताई है lतथा इस्क्के लिए सशस्त्र सीमा बल को बधाई दी है ! उन्होने कहा गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र में बीबीपेसरा सशस्त्र सीमा बल कंपनी ने नक्सलियों का मुहतोड़ जबाब देते हुवे उन्हे जिले से भागने को मजबूर किया जिससे शांतिपूर्वक तथा भयमुक्त चुनाव सम्पन हो सका जो जिले के लिए गौरव की बात है !