अतरी थाना क्षेत्र नरावट पंचायत के कतलपुरा एवं नरावट गांव में गुरुवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिजली विभाग के एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया । जिसमें कतलपुरा गांव निवासी अजय यादव बिना बिजली कनेक्शन के आटा चक्की मिल चलाते पकड़े गए तथा नारावट गांव निवासी विरेंद्र यादव को भी आटा चक्की मिल चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के विरुद्ध अतरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 379367 रुपैया का फाइन काटा गया। अतरी कनीय अभियंता ने बताया कि वैसे बिजली कनेक्शन धारी जिनका बिजली बिल बकाया ज्यादा हो गया है । वैसे कनेक्शन धारियों को चिंहित कर उनका बिजली काट दिया जाएगा । उसके बाद भी बिजली जलाते हुए पकड़े गए तो फाइन करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस संबंध में अतरी थाना के प्रभार में रहे सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिपोर्ट – गौरव सिंह संवाददाता लाइव मगध