वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के परसौथा ओपी अंतर्गत हुई घटना, विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे सभी
मगध प्रमंडल के जहानाबाद जिले के दो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर में रविवार की अल सुबह हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना रोहतास जिले के कोचस थाना के पसथूआ ओपी अंतर्गत हुई है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अमन कुमार और उज्ज्वल कुमार के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी ने लाइव मगध को बताया कि मृतक अमन कुमार मखदुमपुर का रहने वाला था, जबकि उज्ज्वल कुमार बेलागंज प्रखंड के मंदौल का रहने वाला था। घायलों में एक का नाम रवि प्रकाश है। जो कि अरवल जिले का रहने वाला बताया गया। जबकि दूसरे घायल का नाम अजित कुमार है। जो कि मंदौल का रहने वाला बताया गया है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पुलिस ने भेजा है। ओपी प्रभारी ने बताया कि सभी एमआर हैं, जो विंध्याचल से दर्शन कर मारुति कै से लौट रहे थे। रूपीबीघा चौक के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत कार के अंदर ही हो गई। बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। गैस कटर से वाहन को काटकर सभी को बाहर निकाला जा सका। ओपी प्रभारी ने बताया कि इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।