मगध लाइव संवाददाता प्रकाश कुमार/राहुल कुमार

गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र बाराचट्टी प्रखंड के धनगाई थाना क्षेत्र में शनिवार मध्य रात्रि के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में इनामी नक्सली नेता आलोक मारा गया। जिसके पास से कारतूस सहित एक एके-47 रायफल, एक इंसास रायफल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि धनगाई थाना क्षेत्र के माहुरी गांव में एक मंदिर के पास देर रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान नक्सली नेता आलोक ने गवइया के मुखिया बीरेंद्र सिंह यादव और उसके साथ रहे एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन की टीम और पुलिस मौके पहुंच गई। इसके बाद नक्सलियों और पुलिस के बीच दोनों तरफ से कई चक्र गोलियां चली। सीआरपीएफ के कमांडेंट दिलीप कुमार ने इसकी सूचना जिला मुख्यालय को सूचना दी है कि मुठभेड़ में इनामी नक्सली आलोक मारा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रही है। कुछ के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। जिसका इलाज कराया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर इस घटना की पुष्टि नहीं की जा सकी है। सीआरपीएफ के सूत्रों के हवाले से घटना की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दे दी गई है।
