वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था,पटना और जिला बाल संरक्षण इकाई गया के संयुक्त पहल से आज रेडक्रॉस सोसाइटी,गया के प्रांगण में जिलाधकारी ने बाल श्रम उन्मूलन अभियान का शुरुआत किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बाल श्रम से मुक्त कराये गए बच्चो के साथ गुब्बारा छोड़े तथा तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर बालश्रम उन्मूलन अभियान की शुरुआत किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बाल श्रम और बाल तस्करी की समस्याएं है तस्करों द्वारा बच्चे जयपुर के साथ साथ देश के अन्य राज्यो में ले जाकर शोषण किया जाता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालश्रम जैसे संगठित,अपराध एवं इससे संबंधित कानूनों प्रावधानों के बारे में जानकारी देना तथा साथ ही साथ बच्चो को शिक्षा से जोड़ने का भी कार्य इस अभियान के तहत किया जा रहा है।

इस अवसर पर दिवेश कुमार शर्मा (सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई,गया) ,सुरेश कुमार (कार्यकारी निदेशक सेंटर डाइरेक्ट), राकेश रंजन (जिला अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ) ,अभिजीत डे (C.L.F.J. (जयपुर के प्रोग्राम एडवाइजर), प्रियदर्शनी गुप्ता ( कोर्डिनेटर चाइल्ड लाइन गया) के साथ साथ सेंटर डायरेक्टर के कार्यकर्ता दीनानाथ मौर्य, विजय केवट,राजकुमार,उमेश राम और अर्चना कुमारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित हुए।