जाप महासचिव प्रेम कुमार के नेतृत्व में निकाला गया जनसम्पर्क रैली
मगध लाइव बाराचट्टी संवाददाता
Barachatti: रविवार को बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से जनाधिकार पार्टी के उम्मीदवार बालकुंवर मांझी ने जनसंपर्क अभियान रैली निकाला । इस दौरान समर्थन में भारी संख्या में युवा व ग्रामीणों ने जनसंपर्क रैली में भाग लिया।
ज्ञात हो बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार समता देवी, एवं लोजपा उम्मीदवार रेणुका देवी भी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रही है। ऐसे में जाप उम्मीदवार को मिल रहा भारी समर्थन कितना वोट में बदल पाती है ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल पाएगा।
जनसंपर्क अभियान के तहत बाराचट्टी क्षेत्र के विभिन्न गांव, अमकोला,मंजुरा, नावाडीह, लंगूरा, केवला, अम्बातरी, सहित कई अन्य गांवों में जाकर मतदाताओं से जाप के चुनाव चिन्ह कैंची छाप पर वोट देने की अपील किया।