लाइव मगध संवाददाता राहुल कुमार
गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा से हम प्रत्याशी ज्योति देवी ने राजद प्रत्याशी समता देवी को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की । मतगणना शुरू होते ही राजद प्रत्याशी समता देवी बढ़त बनाये रही। लेकिन शाम तक करीब 7 हजार मतो की बढ़त बनाते हुए एक बड़ी जीत हासिल की।
ज्ञात हो बाराचट्टी विधानसभा सीट से दो बार लगातार चुनाव जीतती आ रही थी। लेकिन इस बार उन्हें राजद से टिकट मिलने का राजद समर्थको ने विरोध जताया था । लोगो ने बताया कि इसका फायदा मिला कि हम प्रत्याशी ज्योति देवी एक बड़ी जीत दर्ज की है।
जीत की खबर से समर्थको में खुशी और जश्न का माहौल है।
