मोहनपुर संवाददाता रामानन्द सिंह

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक ज्योति देवी को बुधवार मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय में गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं ने बधाई समारोह आयोजन किया। मौके पर पहुंची नवनिर्वाचित विधायक ज्योति देवी को कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर समानित किया । वही नवनिर्वाचित विधायक ज्योति देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत हमारे नहीं है,बल्कि हमारे कार्यकर्ताओं और बाराचट्टी विधानसभा के मतदाताओं का है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भूखे प्यासे गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जिसका परिणाम आज हमें जीत के रूप में मिला है। मैं सभी अपने गठबंधन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और मैं कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करती हूं कि हर काम कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर करूंगी। जिससे बाराचट्टी विधानसभा का विकाश हो।

उन्होंने पहला प्राथमिकता देते हुए कहा कि बाराचट्टी विधानसभा के किसानों का मांग है कि मोहने जलाशय परियोजना या बरडी ब्रांज परियोजना, लाडु एवं कोशीला गांव के बीच पुल निर्माण एवं मोहनपुर थाना को मूल थाना का दर्जा दिलाना। उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार विधानसभा सदन की पहली बैठक में उक्त तीनों काम के लिए प्रस्ताव रखुगी और जल्द से जल्द पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित रहूंगी साथ ही बाराचट्टी विधानसभा में जो भी काम होगी वह अच्छा से होगा लोगों को कोई भी तरह की परेशानी नहीं होगी मैं क्षेत्र में रहूंगी और क्षेत्र केेे विकास करोगे। कार्यक्रम का अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी केे वरिष्ठ सतनारायण सिंह ने किया वही मंच का संचालन सुनील सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर कमलेश सिंह, राजाराम सिंह, रामनंदन सिंह, रामनरेश सिंह प्रदीप चंद्रवंशी ,बीरबल मांझी सहित गठबंधन के सभी कार्यकताओं मौजूद थे।