मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार

बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के सुलेबटा उच्च विद्यालय के मैदान में राजेंद्र प्रसाद मेहता की राजद नेता की अध्यक्षता में रविवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुनावी सभा को संबोधित किया । इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि समता देवी के द्वारा जो भी गलती हुई है उसके लिए क्षमा मैं मांगता हूं। राजद की सरकार बनाने के लिए आप सबों का आशीर्वाद व सहयोग लेने मैं आया हूं। आप समता देवी को वोट देकर जिताए। राजद की सरकार बनी तो 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम हमारी सरकार करेगी और समान काम का समान वेतन नीति लागू की जाएगी। नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अब इनका समय खत्म हो गया है। बिहार की जनता बदलाव चाह रही है उनके शासन में विकास नाम की कोई चीज नहीं रही। सभा का संचालन राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद उर्फ केडी यादव ने किया।