
मगध लाइव संवाददाता राहुल कुमार
बाराचट्टी प्रखण्ड के अंतर्गत मध्य विद्यालय सेवईं में पदस्थापित शिक्षक सत्येंद्र कुमार का झारखंड में चौपारण के हथिया बाबा के समीप शुक्रवार को रात्रि में सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कलौवा कला निवासी 40 वर्षीय शिक्षक सत्येंद्र कुमार बाइक से अपने किसी काम से पड़ोसी राज्य झारखंड के चौपारण गया थे।
वापस बाराचट्टी लौटने के क्रम में नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गया।रात्रि गश्ती में निकले जवानों ने जब सड़क पर लावारिस हाल में लाश देखी उससे मिले पहचान पत्र से तुरंत बाराचट्टी थाने को सूचना देकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले गए,जहाँ उसे पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया। मृतक के पत्नि के रो रो कर हुआ बुरा हाल परिवार सदमें में है।मृतक अपने पीछे पत्नी,दो लड़का को छोड़ गए हैं।