अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट
आज दिनांक 19/10/2020 को SSB बाराचट्टी और बाराचट्टी पुलिस ने बिहार झारखंड बॉर्डर से भलुआ चट्टी में चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से ₹500000 रुपये बरामद किया गया। जो स्कॉर्पियो गाड़ी बोकारो से कानपुर जा रही थी। जिसका नंबर JH 10 A4 9166 है। पैसे के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद अनीस S/O लेट मोहम्मद रईस ग्राम पोस्ट बोकारो थाना सिटी जिला बोकारो झारखंड है। बाराचट्टी SSB कैम्प के सहायक कमांडेंट सुहेल आलम के निर्देशानुसार पैसे को थाने में जमा किया गया।
