29.6 C
Gaya

बाराचट्टी में लोहे का शीट लदा ट्रक खाई में गिरा, राजस्थान का चालक, सहचालक घायल

Published:

बाराचट्टी में लोहे का शीट लदा ट्रक खाई में गिरा, राजस्थान का चालक, सहचालक घायल

बाराचट्टी संवाददाता राहुल कुमार भारती :

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ में पुल के पास सुबह 10 बजे के आसपास है लोहे का प्लेट से लदा ट्रक खाई में जा गिरा। जिसका चालक और सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक का नाम शेर मोहमद खॉ, पिता समन खॉ और सह चालक दिलीप कुमार पिता रामचन्द्र काटील बताया जाता है। दोनो राजस्थान के अलवर जिले के बीजवर का रहने वाला है। बताया गया कि दुर्गापुर से लोहे का शीट लेके गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही सोभ के पास पल को पार करने के बाद एक वाहन से साइड लेकर जाने की कोशिश में लोहे की शीट लदा वाहन पुल से लगभग 50 फिट नीचे जा गिरा। वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर RJ/02GB/7555 है। चालक और सह चालक को बाराचट्टी स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक उपचार के बाद गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

 

 

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img