29.6 C
Gaya

बाराचट्टी पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान दो किलो अवैध डोडा चुरा जब्त

Published:

मगध लाइव न्यूज़ डेस्क


Barachatti: आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बाराचट्टी पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। हर जगह वाहन जांच मास्क जांच अभियान चला रही हैं। इस जांच अभियान के क्रम में रात्रि सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर एक वाहन से दो किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा बरामद किया। बाराचट्टी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रात्रि लगभग नॉ बजे चेकपोस्ट सूर्यमंडल पर हमारे जवान वाहन जाँच कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार आते दिखा जो पुलिस वाले को देख आरोपी बाइक छोड़ फरार हो गया। शक के आधार पर बाइक की तलाशी लिया गया तो उसमें से अवैध मादक पदार्थ डोडा जब्त किया गया। पुलिस गाड़ी के न्0 से उनकी तलाश कर रही है। फरार आरोपी के बारे में सुराग लगाने के लिए वाहन का नंबर जाँच किया जा रहा है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img