
मगध लाइव संवाददाता रामानंद सिंह
बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मतदान लाडु के बुथ 86 (क) ख एवं मतदान केंद्र संख्या 227 सेलाडी पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया। बता दें कि मोहनपुर प्रखंड के मतदान केंद्र लाडु 86 के मतदाताओं ने पूल नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट के बहिष्कार किया है। इधर कई मतदाताओं से बातचीत में बताया गया है कि हम लोग कई वर्षों से निरंजना नदी पर पुल का निर्माण के लिए मांग को उठाते रहे हैं। लेकिन आज तक किसी ने जनप्रतिनिधियों ने मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसको लेकर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले मतदान को हम लोग बहिष्कार किए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों को पुल का निर्माण नहीं होगी तब तक हम लोग वोट का बहिष्कार करते रहेंगे। मतदान केंद्र संख्या 227 के मतदाताओं ने बताया कि हम लोगों को बरसों से नदी का पुल का निर्माण और रोड नहीं तो वोट नहीं इसका लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन किसी ने जनप्रतिनिधियों हमारे इस मांग का पूरा नहीं किया गया। और हम लोग वोट का बहिष्कार किया है।

बताते चलें कि लाडु उतरी पर 567 एवं दक्षिणी पर 479 मतदाताओं ने आपना मतदान का प्रयोग नहीं किया है। वहीं सेलाडी बुथ संख्या 22 7 पर 713 मतदाताओं ने आपना मत का प्रयोग नहीं किया है। मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने मतदान केंद्र लाडु पहुंच कर मतदाताओं को बहुत समझाने का प्रयास किया गया लेकिन मतदाताओं ने जिला पदाधिकारी का मांग कर रहे थे और कह रहे थे कि नीरंजना नदी पर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारे लगाया जा रहा था। इधर पुल निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य रवि कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार पुल नहीं तो वोट नहीं का नारे बुलंद कर रहे हैं लेकिन कोई अधिकार या जन प्रतिनिधि हम लोगों का समस्या सुलझाने नहीं आये तो आज बीडीओ साहब क्यो आये। बीडियो रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हम तक कोई सूचना नहीं पूर्व मे दिया गया था आज सूचना सुबह मिला तो ग्राम पंचायत लाडू के मुखिया अजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह एवं उप प्रमुख मुन्ना यादव को भी साथ लेकर ग्रामीणों से अथक प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं मानी और वोट नहीं दिया है इधर ग्रामीण भी जमकर नारेबाजी करते रहे पूल नहीं तो वोट नहीं।