वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत नादरगंज मोहल्ले में दिन के उजाले में अपराधियों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट पवन कुमार को गोली मारकर उसके पास रहे लगभग एक लाख रुपये लूट कर निकल गए। घटना के बाद मोहल्ले में भय का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल पवन नवादा जिले के हिसुआ का रहने वाला है। जो शहर के बागेश्वरी मोहल्ले में रह रहा है। जो बंधन बैंक में कलेक्शन का काम करता है। सिटी एसपी राकेश कुमार के अनुसार दो अपराधियों द्वारा कलेक्शन एजेंट को गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। घायल अवस्था में रहे कलेक्शन कलेक्शन एजेंट पवन ने बताया कि दो लोग पैदल आए और उनके पैर में गोली मारकर उसके पास रहे एक लाख रुपए लूट लिए। इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है। इधर घटना की जानकारी खुद पवन ने अपने बैंक के एक वरीय पदाधिकारी को दी है। जिसके बाद वे अस्पताल पहुंच गए। जिन्होंने बताया कि पवन ने फोन पर लूट और गोली मारे जाने की घटना की सूचना दी है। गोली जांघ में लगी है। घायल पवन के बारे में बताया कि उसकी हालत ठीक नहीं है, लेकिन चिकित्सक घबराने वाली जैसी बात नहीं कह रहे हैं