
मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुहाने नदी के पास शुक्रवार को सुबह लखैपुर से बोधगया की ओर जा रहे ट्रैक्टर जिसमे बांस लदा हुआ था संतुलन खो जाने के कारण पलट गई और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मोहनपुर थाने को दी गई ।
मोहनपुर पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को बाहर निकालते हुए अपने कब्जे में लिया इसके बाद थाना अध्यक्ष ने शव की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के विजय यादव के रूप में किया है। इधर घटना की सूचना मथुरापुर के ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों को मिला तो ग्रामीण एवं परिजनों ने मोहनपुर थाने पहुंचकर शव को पहचान किया।

थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि मृतक विजय यादव का उम्र 30 वर्ष बताया गया है। वही मृतक की पत्नी अनरवा देवी ने थाने पहुंचकर लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि मेरे पति ससुराल आए हुए थे और ससुराल से घर मथूरापूर लौट रहे थे इसी क्रम में मोहनपुर के पास एक ट्रैक्टर ने मेरे पति को धक्का मार दिया जिससे मेरे पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक ही गाड़ी को चलाकर जा रहा था जबकि पत्नी ने लिखित आवेदन थाने को दिया है उसमें लिखा गया है कि वह ससुराल से घर मथुरापुर लौट रहा था कि मोहनपुर मुहाने नदी के पास एक ट्रैक्टर जिसका गाड़ी नंबर बी आर जीरो टू जे ए 0386 है ।
इधर थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए अंतिम परीक्षण हेतु मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है । उन्होंने कहा कि मृतक के आवेदन और जानकारी से दो बातें आई है अब अनुसंधान में ही पूर्ण रूप से स्पष्ट हो पाएगा की वह चालक था या कहीं से आ रहा था। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर को थाना में जप्त कर लिया गया है और ट्रैक्टर मालिक की खोजबीन की जा रही है।
इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है ।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर संवाददाता