मगध लाइव अतरी संवाददाता गौरव सिंह
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र बथानी मोड़ के पास शनिवार की देर शाम को बथानी पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विजय माहतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष अतरी की ओर से अपने घर बथानी जा रहा था इसी दौरान कब्रिस्तान के पास सड़क दुर्घटना हो गई जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसी बीच बथानी थाना के पुलिस बथानी बाजार जा रहा था तो सड़क किनारे इन्हें गिरा हुआ देखा जिसके बाद उनलोगों ने इलाज कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बथानी में भर्ती कराया जहां कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बथानी थाना अध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष की मौत के पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा । शव बथानी हॉस्पिटल में रखा हुआ है। उसके पुत्र की आने का इंतजार किया जा रहा था।