
मगध लाइव संवाददाता खिजरसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
शुक्रवार को खिजरसराय यशवंत उच्च विद्यालय के कई दर्जन छात्र एसडीएम बथानी के कार्यालय में पहुंचकर विद्यालय की कुव्यवस्था की पोल खोल दी। छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में सरकार के आदेश पर शिक्षकों के द्वारा मार्गदर्शन क्लास चलाना है पर यहां शिक्षक आतें ही नहीं हैं। जिससे हम छात्रों को परेशानी हो रही है। इसके अलावे विद्यालय में पुस्तकलाय अध्यक्ष के भी आने के कारण पुस्तकलाय नहीं खुलने की शिकायत किया एसडीएम बथानी से किया।
खिजरसराय प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नहीं होने पर छात्रों का समूह अपना शिकायत पत्र के साथ सीधे अनुमण्डल पदाधिकारी मनोज कुमार के कार्यालय तक पहुंच गया जहां छात्रों के समूह को सुरक्षागार्ड ने रोक दिया और फिर शिकायत पत्र के साथ कार्यलाय के अंदर दो छात्रों को जाने की अनुमति मिली। एसडीओ मनोज कुमार के हाथों में आवेदन देते हुए छात्रों ने स्कूल की व्यवस्था की पोल खोल दिया। वर्ग नवम के छात्र रहे राहुल कुमार एवं बिट्टू कुमार ने कहा कि सरकार के आदेश पर विद्यालय में मार्गदर्शन क्लास चलाना है पर विद्यालय में इन दिनों शिक्षकों की घोर कमी है। हजारी बजाने के लिए एक दो शिक्षक के आने की बात छात्रों ने एसडीएम मनोज कुमार से कहा। छात्रों ने विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी और महिला प्रचार्य की बात को किसी शिक्षकों के द्वारा तरजीह नहीं देने की बात भी बताया। मार्गदर्शन क्लास नहीं होने को लेकर छात्र काफी दुःखी थें। अपनी बाधित हो रहे पढाई के बारे में शौरभ कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक आतें ही नहीं आगर एक दो आ भी गए तो बस बैठ कर समय बिताना है मार्गदर्शन क्लास में कोई नहीं आते है। ऐसे में हम सब गरीब बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
प्रचार्य डॉ0 लाता सिंह ने बताया कि मैं छूटी पर हूं इस कारण शिक्षकों ने लापरवाही की होगी पर शिकायत को दूर कर लिया जाएगा।