अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड के धौकल बीघा गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ विनोद , दिनेश कुमार अशोक यादव को अतरी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया इस संबंध में अतरी थाना के प्रभार में रहे सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि बुधवार को मध विघा गांव निवासी प्रवीण यादव को 15 की सख्यां में रहे लोगों ने सेवतर बाजार से उठाकर धौकल विघा गांव में ले जाकर तार के पेड़ में बांधकर पिटाई करते हुए उसे कमर में देसी कट्टा खोस दिया था जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद प्रवीण को बंधक से मुक्त कराकर थाना लाया गया। प्रवीण के लिखित आवेदन के बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया इसमें सुनील कुमार उर्फ विनोद कुमार जो शिक्षक है और वह शराब के नशे में भी पाया गया सभी को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- गौरव सिंह ,संवाददाता लाइव मगध ,अतरी
