वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन शाखा गया जिला के बैनर तले जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय वरीय जन वितरण विक्रेताओं की बैठक गया स्थित गांधी मंडप में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह ने व संचालन बोधगया के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित सभी जनवितरण विजेताओं ने सर्वसम्मति से 7 प्रस्ताव पारित किए। जिसमें माह नवंबर 2020 के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 25% जन वितरण विक्रेताओं को गोदाम प्रबंधक द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं करने, माह दिसंबर एवं जनवरी 2021 के प्रत्येक माह मिलने वाला खाद्यान्न के आवंटन में बेतहाशा कटौती, पॉस मशीन पर अधिक गेहूं, चावल एवं चना चढ़ा हुआ रहना, प्रधानमंत्री योजना का कमीशन बिहार राज्य खाद्य निगम के पास आने के बाद भी भुगतान नहीं करने को लेकर अधिकारियों से वार्ता करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा 27 दिसंबर को गया जिला के नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह को सफल बनाने के साथ साथ संगठन को मजबूती के लिए वर्ष 2021-22 के लिए सदस्यता ग्रहण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इन सभी प्रस्तावों को कार्य रूप देने के लिए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार, महानगर अध्यक्ष जमुना मंडल, बांकेबाजार प्रखंड अध्यक्ष विजय कुशवाहा तथा वजीरगंज प्रखंड के अध्यक्ष दीन दयाकर भारती को अधिकृत किया गय।
अंत में गया शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 41 के जनवितरण विक्रेता राजकुमार प्रसाद गुप्ता के असामयिक मृत्यु पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में गनौरी प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, कृष्णा कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, राज कुमार प्रसाद, रेखा देवी, बबीता कुमारी, संगीता देवी, सुधीर मांझी, मतिउर रहमान खान आदि जनवितरण विक्रेता उपस्थित रहे।