फर्जी सैनिक बनकर शराब का अवैध कारोबार करता दो तस्कर गिरफ्तार
सेना का फर्जी आईडी के साथ शराब बरामद
संवाददाता राहुल कुमार भारती की रिपोर्ट

गया जिला के डोभी प्रखंड स्थित सूर्यमंडल समेकित जांच चौकी पर झारखंड की ओर से आ रही बाइक सवार से 6 बोतल शराब जब्त किया गया है। जिसके पास से शराब बरामद की गई है,उसके पास मिलिट्री का एक आईडी प्रूफ है। जो फर्जी निकला है मिली जानकारी के मुताबिक ग्लैमर गाड़ी जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर BR 26M/5173 हैं। तलाशी लेने पर पिछे बैठे युवक एक थैले में 6 बोतल इंप्रियल ब्लू शराब थे। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि ग्राम जखिम थाना रफिगंज जिला औरंगाबाद निवासी के नवल किशोर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र श्यामनंदन कुमार और ग्राम घोड़ाघाट जिला गया निवासी प्रसाद सिंह के 24 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार है। जिसमें श्यामनंदन कुमार के नाम से फर्जी आईडी कार्ड मिलिट्री स्टेशन गया के नाम से बना है। दोनों अभियुक्त के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। बता दें कि शराब के अवैध कारोबार में जुड़े माफिया हर वक्त एक तरीके का ईजाद करते हैं। जब पकड़ में आ जाते हैं तो दूसरी नई तरीके का ईजाद कर लाखों रुपए का अवैध शराब का कारोबार कर चुके होते हैं।
