रिपोर्ट- विकास कुमार

फतेहपुर थाना क्षेत्र के गणेशीडीह गांव का रहने रूपलाल यादव कि सड़क हादसे में मौत हो गई । यह हादसा पहाड़पुर और अमरपुर गांव के बीच बुधवार की रात करीब सात बजे हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि रूपलाल यादव अपने पुत्र के साथ अमरपुर स्थित खेत का पटवन करने गया था। वह खेत का पटवन समाप्त कर रात सात बजे अपने घर गणेशीडीह लौट रहा था। रास्ते में बेटा को आगे बढ़ने के लिए कहकर वह शौच के लिए रुक गया। शौच के बाद वह जैसे ही सड़क पर आया उसी समय पहाड़पुर की ओर से तेज गति में जा रहे बोलेरो ने उसे कुचलते हुए भाग गया। चिंताजनक हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए फतेहपुर लाया, जहां से उसे गया रेफर कर दिया गया। हालांकि गया पहुंचने से पहले रास्ते में ही बंधुआ के पास उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि घटना को लेकर न तो पुलिस को कोई जानकारी दी गई और न तो एफआईआर ही दर्ज कराई गई है। परिजनों ने गुरुवार को दोपहर में खुटकट गांव के पास ढाढर नदी में रूपलाल यादव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।