विकास कुमार

फतेहपुर में बाइक चोरी की घटना से भय का माहौल बना हुआ है हर तीन-चार दिनों के अंदर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से एक बाइक की चोरी हो रही है। गुरुवार को भी पंजाब नेशनल बैंक फतेहपुर की शाखा के नीचे से दो चोरों के द्वारा बैंक कर्मी अमित कुमार की बाइक को लाॅक तोड़कर चोरी कर लिया गया। अमित कुमार के द्वारा घटना को लेकर फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं चोरी घटना की बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज के आधार पर दोनों चोरों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गत एक माह के अंदर फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंदर बाजार, इटमा, शीतलपुर,दैनैया, पकड़िया, वर्मा सहित एक दर्जन गांव में चोरों के द्वारा 14 मोटरसाइकिल की चोरी की गयी। इनमें से कुछ मामले फतेहपुर थाना में दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में धरहरा के एक एवं गुलजार बीघा के दो चोरों को जेल भेजा है बाइक चोरों के द्वारा किसी भी समय निर्भीक होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने जनप्रतिनिधि, पत्रकार, बैंककर्मी सहित व्यवसाई के बाइक को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद लोग अपनी बाइक को मोटे सिकड लगाकर रखने को मजबूर हैं। कई पीड़ित ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं में फतेहपुर के कई स्थानीय युवक शामिल हैं। साथ ही चोरी की घटना में वजीरगंज, सिरदला, टनकुप्पा के भी बाइक चोरी गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। परंतु उनके खिलाफ ठोस सुराग नहीं मिलने के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। थाना प्रभारी अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि बाइक चोर गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिनके खिलाफ पुख्ता सबूत पाया गया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।