
फतेहपुर में कृषि विधेयक के विरोध में विपक्षी दलों का भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। इस दौरान विपक्षी दल राजद कांग्रेस तथा माले के नेताओ ने जुलूस निकाल कर किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिंदी यादव ने बताया कि जिस प्रकार भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है ये कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। सरकार अगर किसानों के हक में अपना फैसला नही बदलती है तो हमलोग किसानों के समर्थन में संसद का घेराव करेंगे।
इस प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद नागेंद्र यादव,राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेश यादव ,माले नेता वीरेंद्र सन्याल,बच्चू पासवान, मुखिया संघ अध्यक्ष दारोगी यादव, कांग्रेस नेता बुलंद अख्तर ,सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।