फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरीचट्टी-धरहराकला सड़क में स्थित ढाढर नदी रेल पुल के पास ट्रैक्टर से कुचलकर 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। घटना स्थल से ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के कोसम्हार गांव निवासी रामविलास राजवंशी के 8 वर्षीय पुत्र अंगद कुमार अपने नानी घर सिरदला के पांडेडीह गांव से बाइक से घर जा रहा था। उसकी बाइक डुमरीचट्टी स्थित ढाढर रेल पुल पार कर मुख्य सड़क पर चढ़ रहा था। इसी समय सामने से मिट्टी लोड ट्रैक्टर आ रहा था। ढलान पर अचानक बाइक से ट्रैक्टर टकरा गई। इसमें बाइक का संतुलन बिगड़ गया तथा बाइक पर पीछे बैठा बच्चा अंगद नीचे गया और ट्रैक्टर का चक्का उसपर चढ़ गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चा को ऑटो से लेकर सीएचसी फतेहपुर लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।

रिपोर्ट- लाइव मगध संवाददाता विकास कुमार