मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार
बोधगया विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के पक्ष में फतेहपुर में आयोजित चुनावी सभा में तेजस्वी यादव को देखने एवं सुनने के लिए सभा में भारी भीड़ देखी गयी। गाइडलाइन से अलग काफी संख्या में लोग सभा स्थल के आसपास राजद कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे थे। हालांकि सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन होता नहीं दिखा। प्लस टू रामसहाय उच्च विद्यालय के मैदान में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने में भारी कोताही बरती गई। सभा स्थल के मंच पर राजद के वरीय कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं किया गया। मंच पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राजद के कार्यकर्ता में होड़ लगी रही। फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी के द्वारा बार-बार गाइडलाइन के अनुसार ही मंच पर रहने की बात कही गई। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन के द्वारा मंच से कार्यकर्ताओं को हटाया गया। जिससे कई लोग नाराज भी दिखें। वही तेजस्वी यादव के आगमन पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें फूल,माला पहनाने, सेल्फी लेने, एवं पैर छुने का प्रयास किया गया,पर तेजस्वी यादव इन से बचते देखें गए।
