रिपोर्ट – विकास कुमार
बुधवार को फतेहपुर पुलिस के द्वारा वाहन चेंकिग और मार्क्स जांच अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर फतेहपुर पुलिस ने सख्ती बरती। बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूली की गई। मुख्य रुप से कोरोना संक्रमण के जारी गाइडलाइन के अनुसार फतेहपुर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना के रूप मे 1350 रु० वसूली की गई, और वाहन चेकिंग अभियान में 18 हजार रुपया का जुर्माना वसूला गया । थानाध्यक्ष अबूजर हुसैन अंसारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है । मास्क नहीं लगाकर घूमने वाले व्यक्ति से जुर्माना वसूली की गई।