बिजली चोरी के खिलाफ विधुत विभाग की छापेमारी मे फतेहपुर थाना क्षेत्र के दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सहायक विधुत अभियंता गुलशन नंदन कुमार तथा परवेज आलम विधुत कार्यपालक अभियंता (एसटीएफ ) सहित बिजली विभाग टीम द्वारा चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान गुरपा ओपी के तहत दुंदु गाँव के रहनेवाले मुकलेश कुमार पिता देवलाल यादव के खिलाफ 63421 रुपये की राजस्व हानी के मामले मे प्राथमिकी दर्ज किया गया है । पूर्व मे भी मुकलेश कुमार के खिलाफ 2 लाख 38 हजार राजस्व की बिजली चोरी के मामले मे प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
वही दूसरी छापेमारी मे फतेहपुर थाना के नजदीक ग्राम शितलपुर के रहनेवाले विक्की साव पिता किशोरी साव द्वारा टोका लगाकर पटवन करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। विक्की साव के खिलाफ बिजली चोरी कर 51 हजार राजस्व हानी के मामले मे केस दर्ज किया गया है ।
सहायक विधुत अभियंता गुलशन नंदन कुमार ने बताया की इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई का आदेश दिया गया है ।
रिपोर्ट -विकास कुमार संवाददाता लाइव मगध ,फतेहपुर
