मगध लाइव संवाददाता विकास कुमार

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची विखंडन का कार्य पूरा कर लिया गया। अब सभी बूथों की मतदाता सूची को प्रकाशित करने के लिए भेज दिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परमानन्द पंडित ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को मतदाता सूची विखंडन का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रखंड में 230 मतदान केंद्र है। इसमें 177 मूल और 53 सहायक मतदान केंद्र शामिल है। सभी बूथों के लिए अलग-अलग विखंडन करके मतदाता सूची तैयार की गई है। अब सभी बूथों की मतदाता सूची को प्रकाशित करने के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता पर्ची वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण कर रहे हैं। ताकि वोट देने में मतदाताओं को कोई परेशानी न हो।