अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट
फतेहपुर पुलिस के द्वारा वजीरगंज मोड़ के पास चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में 8 लीटर देसी महुआ शराब के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया। अपर थाना प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि ट्रेनी दरोगा चिंटू पासवान के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस के द्वारा वजीरगंज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक बाइक पर 8 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं बाइक सवार गोली निवासी कुलदीप कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
